
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-अन्तर कलिसिया मसीह समाज अध्यक्ष रेव्ह.जॉन डेनिएल जी के नेतृत्व मे
मसीह समाज जगदलपुर के सदस्यों के द्वारा कल दि.2.9.2020 को बस्तर कलेक्टर से भेंट कर यह ज्ञापन सौंपा गया कि आगामी दिनों मे मसीह समाज के किसी भी सदस्यों की मृत्यु कोरोना की वजह से होती है तो मसीह कब्रस्थान मे मसीह विधि के साथ दफनाने की अनुमती प्रदान करें।