November 28, 2023
Uncategorized

बस्तर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के भय के बीच आँगबाड़ी केंद्रों को खोलने का सरकारी आदेश,छोटे बच्चो सेहत से खिलवाड़-मुक्तिमोर्चा

Spread the love

*केंद्र सरकार के आदेश के तहत स्कूल ,कॉलेज 30 सितंबर तक बन्द ,तो राज्य सरकार का आँगबाड़ी केंद्रों को खोलना संक्रमण को बढ़ावा देने जैसा कदम -मुक्ति मोर्चा

*ग्राम पंचायतों के बिना अनमोदन व सलह ,संक्रमण कॉल में बस्तर के आँगबाड़ी केंद्रों न खोले बस्तर प्रशासन ,ध्यान दे जनप्रतिनिधि-मुक्ति मोर्चा

*बस्तर में निवासरत सभी पालकों द्वारा बच्चो के सेहत की चिंता को ध्यान में रख ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा संवेदनशील विषय पर ध्यानाकर्षण हेतु ,बस्तर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को सौपेगा ज्ञापन-नवनीत

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोरोना संकमण के आपातकाल में जहाँ एक तरफ दिन प्रति -दिन संक्रमण का फैलाव तीव्र गति से बस्तर के विभिन जिलों में बढ़ने लगा है। जिसे काबू पाना सरकार व बस्तर प्रशासन व स्वास्थ्य अमला के लिए एक कड़ी चुनोती बनता जा रहा है। वैसे में केंद्र सरकार द्वारा स्कूल कॉलेजों को संक्रमण के फैलाव के डर से एतिहातन 30 सितंबर तक के लिए बन्द करने के फैसले के बाद भी छ .ग सरकार के बेतुके तर्क के आधार पर बस्तर व सम्पूर्ण राज्य के अंदर आगामी 7 तारिक से सभी आँगबाड़ी केंद्रों को खोल कर सुचारू रूप से महिला बाल विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य प्रारम्भ करना छोटे बच्चो में संक्रमण के फेलावो के एक मौके को बढ़ावा देने जैसा खतरनाक कदम है।वह भी उस वक्त जब बस्तर के सभी जिलों में कोरोना सक्रमण से ग्रषित मरीजों की संख्या प्रति दिन बढ़ रही है।बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के सयोजक नवनीत चाँद जारी बयान में सरकार के इस अड़ियल आदेश की निंदा करते हुए कहा कि ,सरकार बिना सोचे समझे संक्रमण के तीव्र बढ़ावा काल मे छोटे -छोटे बच्चो को के शेहत से खिलवाड़ कर रही है। जिस समय में WHO,UNISF 1से 15 वर्ष के बच्चो को सुरक्षित रहने हेतु घर मे रहने की सलाह दे रहा है। वैसे संक्रमण के सबसे बड़े फैलाव के वक्त छ .ग सरकार का 2 से 5 वर्ष तक बच्चो के लिए संचालित आँगबाड़ी केंद्रों को खोलने का आदेश देना एक बेहद बच्चो के दृष्टिकोण से खतरनाक कदम हो सकता है। आँगबाड़ी केंद्रों को खोलने के पीछे कुपोषण को रोकने हेतु सूखा राशन वितरण प्रणाली का जमीनी स्तर पर सही रिजल्ट नही आना बताया जा रहा है। जबकि महिला बाल विकास विभाग की मंत्री व राज्य के मुख्य मंत्री द्वारा विधानसभा में पूरे देश मे कोरोना कॉल में कुपोषण को रोकने हेतु सूखा राशन वितरण योजनाओं के शत प्रतिशत सफलता हेतु अपनी पिट थफ थाफाई है।मुक्ति मोर्चा के सयोजक नवनीत ने बयान में आगे कहा कि सरकार बस्तर में पांचवी अनुसूची के कानून का पालन करते हुए कोरोना कॉल में बिना ग्राम सभा व ग्राम पंचायतों से सलह एवं अनुमोदन लिए ,आँगबाड़ी केंद्रों को खोल छोटे बच्चो में संकमण फैलने का खतरा न उठाएं ,मुक्ति मोर्चा इस संवेदनशील विषय पर बस्तर के सभी जनप्रतिनिधियों व बस्तर प्रशासन से अपील करता है। कि मानवीय दृष्टिकोण से अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के अपने फैसले पर पुनः विचार कर इस फैसले को जन वह बस्तर हित मे वापस ले ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा आगामी दिनों में बस्तर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मिल पालकों की अपने बच्चो के प्रति चिंता को ज्ञापन सौप निराकरण की मांग रखेगा

Related posts

जिला शिक्षा अधिकारी ने संवेदना व्यक्त कर तत्काल अनुग्रह राशि दिलवाई

jia

डॉक्टर डे पर जिया न्यूज़ ऐसी सेवा भावना और समर्पण रखने वाले महामारी के योद्धाओं को सलाम करता है। 

jia

कोरोना काल में भाइयों की कलाई सजाने उमड़ रही बहनों की भीड़, लोगो द्वारा रखा जा रहा है कोरोना गाइडलाइन का ध्यान

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!