

जिया न्यूज़:-अरुण सोनी:-बेमेतरा,
भाठापारा : भाठापारा मितानिन के सदस्यों ने गुरुवार को कोरोना योद्धा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस थाना भाठापारा शहर के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। उनके कार्य की सराहना की गई। लोगों से लॉकडाउन अवधि तक आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने का आह्वान किया गया। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से लेकर आज तक निरंतर पुलिसकर्मी एक योद्धा बनकर दिन-रात लोगों के सेवा में काम कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ निभा रहे हैं। लोगों को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो, उसका भी ध्यान रख रहे हैं। कहा कि आज हमारे देश के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि इस कोरोना वायरस महामारी के बीच में भी हमारे पास पुलिस प्रशासन जैसे योद्धा हैं, जो विषम परिस्थितियों में भी देश के प्रति अपनी जान न्यौछावर करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं और देश के प्रति संघर्ष करते हैं। इस समय पूरे देश में त्राहि-त्राहि हो रहा है, लेकिन भारत में क्षमता है कोरोना वायरस महामारी जैसा कीटाणु को भी मार गिराने की। भाठापारा पुलिस थाना शहर चौकी इंचार्ज महेश ध्रुव सहित अन्य पुलिस स्टाफ को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाठापारा मितानिन समूह के रेखा कुटंना, गोमती बघेल, शकुन ध्रुव,लक्ष्मी पटेल,प्रिया आनन्द, चंद्रिका साहू उपस्थित थे।