December 4, 2023
Uncategorized

बड़ेकनेरा पंचायत ने की नियम विरुद्ध वन कटाई सचिव मीडिया के कैमरे के सामने आने से भागे

Spread the love

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव:-जिला मुख्यालय से लगभग20 कि.मी.
दूर बड़ेकनेरा ग्राम पंचायत अंतर्गत शंकरनगर मुहल्ले में ग्राम पंचायत के जनप्रनिधियों के साथ मिल कर शासकीय कर्मचारियों यथा ग्राम सचिव(महेश्वर पाण्डे), पटवारी(गजेन्द्र शाक्य) तथा वंन रक्षक(दीपिका र्कोराम) ने अवैध रूप से आपस में मिली भगत कर शासकीय भूमि पर लगाये गये हरे-भरे वृक्षों को काट डाला।
बडेकनेरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में महिला सरपंच है,
जिसे नियमों की जानकारी नहीं के बराबर होने का फायदा सचिव द्वारा उठाया गया और नियमों को ताक पर रख लाखों रुपयों के वारे निवारे कर लिए, प्राप्त विस्तृत जानकारी अनुसार वर्षों पुर्व लगभग दो से तीन एकड के क्षेत्र में पंचायत द्वारा रोजगार गारंटी योजना के अंर्तगत अकाशिया प्रजाति के पौधों का रोपण करवाया गया था जो अब हरे भरे वृक्ष बन कर पर्यावरण को शुद्ध ऑक्सीजन देने में सहायक बन रहे थे।
प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार महोदय द्वारा पुरे प्रकरण की सूक्ष्मता से जाँच कर न्यायालय में तलब करने की बात कही गई।

Related posts

कांग्रेसी जुटे प्रदेश के मुखिया के स्वागत एवं तैयारी के लिए पूरे दमखम से,
वहीं भाजपा विरोध करने रूपरेखा तैयारी में जोर शोर से लगी

jia

कोण्डागाँव नगरपालिका क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में चुनावी दंगल की हुई शुरुआत
सोरी बाबू के प्रचार को निकले जिला पंचायत अध्यक्ष

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!