
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल एनएमडीसी क्षेत्र अंतर्गत iBP पेट्रोल पंप के पास की मुख्य सड़क आज खस्ताहाल हो गई है विभाग की लापरवाही के चलते यह सड़क दिन ब दिन और भी काफी क्षतिग्रस्त होते जा रही है ! आम जनों का रोजना इसी मुख्य मार्ग से आवागमन बना रहता है वही आज लोगो को आवाजाही करने इन दिनों काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस ओर संबंधित विभाग आंखें बंद कर रखी है ! इन सड़कों पर कई छोट-बड़े गड्ढे निर्मित हो गई है जो बड़ी सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है आखिर संबंधित विभाग सड़क की मरम्मत कार्य करने ध्यान क्यों नहीं दे रहा है क्यों बड़ी सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है ।
वहीं इस खस्ताहाल सड़क की विषय में आम लोगों की राय सुनिए