October 4, 2023
Uncategorized

रेडियम की पट्टियां लगा आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनायें रोकने का प्रयास यातायात पुलिस की पहल

Spread the love

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव:-लावारिश मवेशियों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु मवेशियों के गले तथा सीगों पर रेडियम की पट्टियां लगा कर रात के अंधेरे में मवेशियों के अचानक सामने आने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर यातयात पुलिस प्रभारी रवी पाण्डेय कोंडागांव के नेतृत्व में नगर पालिका कोंडागांव की संयुक्त टीम के द्वारा लावारिस मवेशियों के गले एवं सिंग पर रेडियम पट्टियां लागई जा रही हैं। ताकि मवेशियों से टक्कर से होने वाली दुर्घटनाओ के कारण किसी की जान माल की क्षति न हो और सड़क दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सके।
विदित हो कि शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्र०३० पर रात्रि में बीच सड़क पर बैठने वाले पशुओं के कारण आये दिन गंभीर दुर्घटनाओं में कई वाहन चालकों की मोत तक हो चुकी है, स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के पशु पालकों पर बारम्बार कडी कार्यवाही करने के बावजूद भी पशु पालक कुभ्करणी निद्रा में हैं.जिन्हें रजं मात्र भी किसी इंंसान की जान की परवाह नहीं है।

Related posts

लौह-तस्करी पर चुप्पी,कौन सतर्क, विभाग या तस्कर

jia

Chhttisgarh

jia

कलेक्टर बने विधायक का रिमोट इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव का युवा आयोग के सदस्य को ही नही मिला आमंत्रण

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!