
जिया न्यूज़:-चंदन साठवाने,दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा -कटेकल्याण ब्लॉक में नेटवर्क की समस्या को दशक बीत चुका है लेकिन इस दिशा में अब तक ब्लॉकवासियों को कोई राहत नहीं मिली है ।सरकारें बदलती रही लेकिन समस्याएं बनी रही ।कटेकल्याण सरपंच पी हिकमी ने बताया कि नेटवर्क के विषय मे अनेक दफा उच्चाधिकारियों को बताया गया केवल आश्वासन ही मिलता रहा ।इस बीच जियो के नेटवर्क की भी चर्चा से क्षेत्रवासी उत्साहित थे लेकिन अब तक नेटवर्क की उम्मीद नहीं ।सरपंच ने बताया कि लंबे अरसे से यह समस्या है इसे दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि अन्य ब्लॉकों की तरह कटेकल्याण भी संचार से जुड़ सके ।