
जिया न्यूज़:-चंदन साठवाने ,कुआकोंडा ।
दंतेवाड़ा– -कुआकोंडा-हलबारास मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क कट गया है ।बेहद खतरनाक इस कटाव पर कोई संकेतक भी नहीं है इससे किसी गंभीर दुर्घटना होने की आशंका है ।इस मार्ग के अंदरूनी कई मोहल्लों में सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है ।इस सीजन के बरसात में कई मार्ग पर दुपहिया चलाना भी मुश्किल है ।पंचायत के अधीन इन कार्यो को किया जाना था लेकिन तकनीकी कारणों से काम रुका हुआ है ।क्षेत्रवासियों ने अनेक बार इस विषय मे आवाज़ उठाई भी लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला ।समाचार पत्रों में सुर्खियों में रहने के बावजूद भी इस मार्ग को पूरा नहीं किया जाना क्षेत्रवासियों के साथ मजाक ही है ।उम्मीद की जाएगी वर्तमान सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल कर इस समस्या से निवासियों को निजात दिलाएगी ।