
जिया न्यूज़:-चंदन साठवाने- कटेकल्याण,
दंतेवाड़ा -जनपद कटेकल्याण के ग्राम पंचायत परचेली में वर्षों पूर्व पंप हाउस में लिखे नक्सली फरमान को अब तक मिटाया नहीं जा सका ।ब्लॉक से महज 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित होने के कारण यहां आवागमन निरंतर जारी रहता है ।आवासीय विद्यालय, पंचायत भवन सहित अनेक आवास भी बने है ।पंचायत भवन के ठीक सामने इस फरमान को मिटाने की जहमत कौन उठाता है देखना होगा ।बहरहाल, पंचायत में शौचालय के कबाड़ बनते टिन शेड को इस स्थान से हटा दिया है लेकिन कहा रखा है यह भी प्रश्न स्वाभाविक है ।