
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-गीदम जनपद के ग्राम पंचायत समलूर का उचित मूल्य दुकान का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है ।बरसात के दौरान इस भवन से रिसाव होने से सामानों को नुकसान हो रहा है ।ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते अगर इस भवन का मरम्मत कर दिया जाए तो न केवल भवन उपयोगी हो जाएगा बल्कि खर्च भी कम होगा ।अधिकतर मरम्मत में देरी की वजह से भवन जमीदोज हो जाता है और पूरा भवन पुनः बनाना पड़ता है ।शासन /प्रशासन को ऐसे जीर्ण-शीर्ण होते भवनों को चिन्हाकित कर मरम्मत कराने की दिशा में शीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता है ।