

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा द्वारा बस्तर कलेक्टर के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर साहब की अनुपस्थिती के दौरान डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया कि जिले मे सूदखोरों द्वारा अवैध रुप से कर्जा ऐक्ट का उलन्घन करते हुए धन्धा चलाया जा रहा है महिलाओं को कर्ज देकर उनसे जबरन वसूली करते हुए धमकाया जा रहा है जबकि कोरोना काल मे आज किसी की भी आर्थिक स्थिति ठीक नही है ऐसी परिस्थिती मे महिलाओं को प्रताड़ित करना अपराध की श्रेणी मे आता है।कर्जाखोर बेखौफ कर्जा ऐक्ट 4,5,और3 का उल्लंघन कर रहे हैं।कलेक्टर साहब इनके जरुरी कागजात की जाँच कर उचित कार्यवाही करें।इस दौरान-शेफाली चक्रवर्ती,ज्योती शर्मा,अंजू साहू,यशोदा,शशी नाग,अनिता नायर,सबा परवीन, उषा ध्रुव नितेश्वरी मौजुद रहे।