March 21, 2023
Uncategorized

“कोरोना संकट के समय 13 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हडताल की राह पर काली पट्टी लगाकर जताया विरोध : 19 सितम्बर की दी है समयसीमा”

Spread the love

जिया न्यूज़:-रायपुर,

रायपुर:-राज्य में 13 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं जो पूरे समर्पण भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं I राज्य सरकार के चुनावी जन घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया गया था I घोषणा पत्र के वादों को पूरा करते हुए नियमित पदों पर पहले से कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का समायोजन किया जाना चाहिए था I साथ ही अन्य संविदा पदों के नियमितीकरण की भी प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए थी किन्तु वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग 2100 पदों पर नियमित भर्ती की जा रही है I
इस बाबत छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ द्वारा शासन के उच्च स्तर पर एवं पूरे राज्य के जिला इकाई द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर प्रमुख सचिव एवं मिशन संचालक को भी ज्ञापन देकर अपनी मांगो से अवगत कराया गया है I संघ के पदाधिकारी अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से भी मांगो के सम्बंध में मिल चुके हैं I
अपनी मांगों पर सरकार का कोई सकरात्मक रुझान ना देख कर छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ द्वारा अब आन्दोलन की राह पकड ली गई है I आन्दोलन के तहत 19 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की सूचना छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ द्वारा शासन को दे दी गई है I प्रथम चरण में आज से संघ के सभी 13 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं I आज राज्य के सभी जिला चिकित्सालय,कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों,उपस्वास्थ्य केन्द्रों एवं सभी कार्यालयों में ये नज़ारा देखने को मिला और मरीज के द्वारा कर्मचारियों से काली पट्टी लगाने का कारण पूछते नजर आए I कारण जानकर उन्होंने भी सरकार के रवैय्ये को असंवेदनशील बताया और नियमितीकरण को किसी भी कर्मचारी का मूल अधिकार स्वीकार किया I
छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ के जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र साहू ने बताया कि संकट की इस घडी में वे प्रदेश के कोरोना पीड़ितों का साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने 10 दिनों का समय शासन-प्रशासन को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दिया है, ताकि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके I इसीलिए संघ ने काली पट्टी लगाकर कार्य करना स्वीकार किया है जिससे उनकी मांग और उनकी स्थिति से जनसामान्य अवगत हो सके I देखना ये है कि किस प्रकार सरकार इस विकट स्थिति से उबरती है और 13 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनका हक देती है I इस दौरान श्री साहू ने बताया कि उनके इस फैसले में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का पूर्ण समर्थन प्राप्त है । यदि मांगे पूरी नही होती है तो सभी मिलकर आंदोलन करेंगे ।

Related posts

3 ब्लैक फ़िल्म व 10 बाइक पर यातायात की कार्यवाही
बुलेट वाहन में तेज रफ्तार साइलेंसर लगाकर घूमने वाले युवा आये पकड़ में

jia

कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव पहुँचा रायपुर से जगदलपुर
रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा किया जाएगा, पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार

jia

कोरोना काल में इम्यूनिटी के लिए शराब है खतरनाक! तो सरकार शराब की होम डिलीवरी के पक्ष में क्यों है? – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!