

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढय, प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता, 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का लाभ देकर वेतन निर्धारण कर जुलाई 2020 से संविलियन करने का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग सरकार व शासन से की। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अपनी मांगो को लेकर 02 अक्टूबर 2020 को शिक्षक अपने घर से ही सत्याग्रह सन्देश कार्यक्रम करेंगे। शिक्षको को उनके वांछित अधिकार मिले, इसके लिए 01 नवंबर को शिक्षक अपने घर से ही शिक्षक सम्मान दिवस मनाने की घोषणा टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश वर्चुअल महासभा में की। ऑनलाइन, ऑफलाइन व विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। ऐसे शिक्षकों को वर्चुअल महासभा के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी। कोरोनो संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षक साथीयो व पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी को श्रद्धाजलि दी गई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री शैलेश सिंह प्रदेश प्रचार सचिव कुलदीप सिंह चौहान जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला जिला सचिव नोहर सिंह साहू कमल कर्मकार, प्रमोद भदौरिया,कमल रावत,अजय साहू,महेंद्र यादव, दिनेश गवेल संतोष मिश्रा सह सचिव पोरस कुमार बिंझेकर ने शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा के फेसबुक लाइव में शामिल हुए शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षकों के कमेंट्स, शेयर ,लाइक व जुड़ने से मांगो को सरकार तक मजबूती से पहुचाने में सफल हुए है। वर्चुअल महासभा के दौरान शिक्षको के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। शिक्षक अधिकार महासभा के इस कार्यक्रम में फेसबुक लाइव में जिले के पदाधिकारी खोमेन्द्र देवांगन, अमित देवनाथ,शंकर चौधरी,टीकम दास साहू,सुभाष कोडोपी, भरत कुमार दुबे,केशव स्वर्ण,नारायण साहू,सूर्यकान्त सिन्हा,शिव नेताम श्री कुमार परचाकी,अनिल ठाकुर,सुरेश पटेल,भवानी प्रसाद कौशिक,हेमलता साहू,साधना उरकुड़े,जानू राम पोयाम,आनंद साहू,रश्मि तिवारी,खेमलाल सिन्हा,नरेश साहू,शंकर मरकाम,शशिकला पोयाम किरण सिन्हा,योगेश पटेल,भोज कोडोपी, डूमन लाल मरकाम,पंकज पांडेय,राहुल वाजपेयी,देवेंद्र कुमार धीवर योगेश सोनी व अन्य सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया।