

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-नक्सलियों ने एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है और लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मजदूरी भुगतान करने कोंडरोंजी
गए भैरमगढ़ इंद्रावती टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र अधिकारी रथराम पटेल का नक्सलियों ने पहले अपहरण किया, उसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ इंद्रावती टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र अधिकारी रथराम पटेल,अपने अधिनस्त 02 फारेस्ट गार्ड राजेश देहारी, व फारेस्ट गार्ड पवन दुर्गम के साथ मजदूरी भुगतान करने गए हुए थे,दोपहर 2से 3बजे के लगभग अचानक 15 से 20 नक्सली आ धमके,पहले तीनो के साथ मारपीट की फिर दोनो कर्मचारियों को घटना स्थल से भगा दिया,फिर नक्सलियों ने ततपश्चात रेंजर को मौत के घाट उतार दिया,
बता दे कि मृतक वन रेंजर इन्द्रवती टाइगर रिज़र्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ थे। जैसे ही घटना की सूचना मिली जांगला थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। इस हत्या कांड में रेंजर की मौत की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।