
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल की जनता आज गौरव पथ निर्माण की सपने देख रही है लेकिन उनका यह सपना कब पूरा होगा यह मालूम नहीं नगर की मुख्य सड़क आज कछुये की गति से चल रही है ! पिछले साल भर से गौरव पथ निर्माण कार्य चल रही है लेकिन कुछ दिन निर्माण कार्य अच्छी से चलती है तो वही कुछ अंतराल के लिये लम्बे समय तक बंद रहती हैं ! रिंग रोड नम्बर 04 से बस स्टैंड परिसर यानी 2 किलोमीटर की सड़क बनाने आज इतनी लम्बी समय लग रही है तो 10 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य में कितने समय और कितने वर्ष लगेगी आज 2 किलोमीटर की इस मुख्य सड़क में सैकड़ो गड्ढे निर्मित हो गई हैं लेकिन निर्माण कार्य से पहले इन गड्ढों को भरण कार्य करना विभाग की उदासीनता देखने को मिल रही हैं । आखिर विभाग इस ओर उदासीनता क्यों दिखा रही है आम जनता है परेशान ।