

जिया न्यूज़:-राजेश जैन:-बीजापुर,
नक्सलियों ने किया जवान पर हमला,जवान बुरी तरह से घायल,जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
बिजापुर:-नक्सलियों ने किया धारदार हथियार से सहायक आरक्षक डीआरजी के जवान लछु माड़वी पर जानलेवा हमला,जवान बुरीतरह से घायल, घायल जवान का इलाज बिजापुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है,घटना आज सवेरे 11बजे के आस पास की है,बताया जा रहा है कि सहायक आरक्षक डीआरजी का जवान लछु माड़वी बिजापुर से अपनी मोटरसायकल पर सवार हो कर मिडते किसी काम से जा रहा था,मिडते के पास अचानक पांच से छः नक्सली जिसमे तीन महिला नक्सली थी,ने अचानक धारदार हथियार से जवान पर हमला कर दिया,इस हुए अचानक हमले में जवान को सिर पर बहुत चोट लगी है,व खून भी बहुत बहा है,बताया जा रहा है कि जवान पर नक्सलियों के हमले में जवान को सिर पर बहुत चोट लगी जिससे वो बेहोस हो गया था,नक्सली जवान को मृत मान कर भाग गए,
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुंची,व तत्काल जवान को उपचार के लिए बिजापुर जिला अस्पताल लाया गया है,जंहा पर घायल जवान का इलाज चल रहा है,जवान को सिर पर बहुत चोट आई है,फिलहाल जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है,
घायल जवान की पत्नी नीता माड़वी से बात करने पर उन्होंने बताया कि लछु सदैव कंही भी जाने पर घर पर बता कर जाते थे,आज पहली बार बिना बताए गए थे,घटना की जानकारी मिलने पर में भी घटना स्थल गयी थी,वंहा पर लछु घायल अवस्था मे सड़क में पड़ा था,ग्रामीणों से बात करने पर बताये की नक्सली इसे मरा हुआ समझ कर भाग गए,साथ मे इसकी मोटरसायकल भी को भी ले गए,
मिडते में पुलिस जवान पर हुए हमले में आया नया मोड़,पुलिस ने कहा मामला है संदिग्ध, नक्सली घटना से किया इनकार
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा देर शाम या रात तक हो सकती है जवान पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी