

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोंडागांव:-जिले के अन्तर्गत आने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग क्षेत्र में
होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में असमय होने वाली मत्यु को रोकने यातायात विभाग द्वारा प्रयुक्त होने वाली हाईवे पैट्रोलिंग वाहन को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के कर कमलों से विधिवत पूजन पश्चात हरी झंडी दिखा कर मय कर्मचारियों के कर्तव्यपालन हेतु रवाना किया गया।
इस पैट्रोलिंग वाहन का कार्य क्षेत्र जगदलपुर-कोण्डागाँव जिले की सीमा से फरसगांव थाना क्षेत्र की सीमा तक यातायात का निर्बाध संचालन व समय असमय पर होने वाली सडक दुर्घटनाओं में घायलों को
त्वरित सहायता पहुंचाना होगा,इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू डीएसपी मुख्यालय श्रीमती अंजलि गुप्ता यातायात, एस डी ओ पी कोंडागांव श्री कपिल चंद्रा ,थाना प्रभारी कोंडागांव नरेंद्र पुजारी , रक्षित निरीक्षक रमेश चंद्रा प्रभारी उप निरीक्षक रवि पांडेय एवं जिला मुख्यालय के सभी पदाधिकारी गण उपस्थिति रहे।पेट्रोलिंग वाहन के शुभारंभ के साथ – साथ सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करने वाले एवं दुर्घटना सूचना समय पर 108 आपातकालीन सेवा एवं पुलिस को देने वाले शहर के 4 सम्मानिय ” गुड समरिटन” को भी हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ताकि लोग भविष्य में बिना किसी हिचक के दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करें जिससे अमूल्य मानव जीवन को क्षति से बचाया का सके।