

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। महामारी के कारण छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले लोगो को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय का सबसे बुरा प्रभाव गरीब और निर्धन लोगों पर पड़ा है। सरकार की तरफ से अब इन लोगों के लिये बहुत सी योजनाये चलाई जा रही हैं। इन्ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना। इस योजना के जरिये रेहड़ी-पटरी पर छोटी मोटी चीजे बेचने वाले लोगों तक मदद पंहुचाई जा रही हैं। जिससे कि वह फिर से अपना काम धंधा शुरू कर सकें। पंजाब बैंक गीदम के मैनेजर श्रीकांत साहू ने बताया कि इस योजना के तहत कोरोना महामारी के दौरान मुश्किल हालातों में रह रहे स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की तरफ से दस हजार रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। इस सहायता के जरिये वह अपना कारोबार फिर से शुरू कर सकेंगे। इस रकम को वह आसान किश्तों में चुका सकते हैं। अगर ऐसी कोई व्यक्ति किश्त समय से पहले चुका देता है तो उस व्यक्ति को सरकार की तरफ से लोन पर 7 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जायेगी। नगर पंचायत सीएमओ मीनाक्षी नाग ने बताया कि प्रारंभ में नगर पंचायत गीदम में भी पांच लोगों को इस योजना के तहत सहायता राशि दी जा रहीं है। जिससे कि वो अपना स्वरोजगार फिर से प्रारंभ कर सके। इसके तहत गंगा प्रसाद साहू,मुरली निषाद,अब्दुल अजीज,रवीना कागदेलवार,शिशिर महंत को अपना रोजगार पुनः प्रारंभ करने के लिये दस – दस हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जा रही है।नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी शिवहरे ने कहा कि नगर के जिस किसी व्यक्ति को अपना रोजगार प्रारंभ करने के लिये सहायता की आवश्यकता होगी उन्हें इस योजना के तहत सहयोग राशि दिलवायी जायेगी।इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ मीनाक्षी नाग,नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी शिवहरे, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर श्रीकांत साहू, सीईओ कमन्युटी ऑर्गेनाइजेशन शालिनी शर्मा,नगर पंचायत के पार्षद शोयब रिजवी,श्रीकांत राव, सावित्री साहू व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।