

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-शुक्रवार को संध्या लगभग 6:30 बजे सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा को सूचना मिली की बचेली जाने वाले बायपास रोड रावण डेंग के पास शंखिनी नदी में सात मजदूर अपना काम समाप्त कर नहाने गए थे। तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की चपेट में आ गये। स्थानीय लोगों के द्वारा थाना सिटी कोतवाली को सूचना दी गयी। सूचना प्राप्त होने पर थाना सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना दंतेवाड़ा का बल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। जिसने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। इसी दौरान सूचना मिलते ही नगर सेना दंतेवाड़ा की टीम भी मौके पर पहुंची। एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में होमगार्ड दंतेवाड़ा एवं सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा की संयुक्त गोताखोर बचाव दल द्वारा शंखनी नदी में फंसे पांच महिला एवं दो पुरुष को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया।जिनमे सुरेश कडती पिता मंगलू कडती, बुधराम भास्कर पिता लिंग राम भास्कर, सविता पोडियामि पिता मंगू पोडियामि, राधा मंडावी पिता हडमा मंडावी, कुमारी कडती पिता बुदरु कडती, पार्वती मंडावी पिता राजू मंडावी, मालती कडती पिता बुधरु कडती को बचाया गया। ये सभी मजदूर जिले के ग्राम चंदेनार के रहने वाले थे।बाढ़ में फंसे सात लोगों को सुरक्षित बचाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, जिला सेनानी होमगार्ड दंतेवाड़ा एन एस नेताम, सहायक सेनानी होमगार्ड बैजनाथ तेता, रक्षित निरीक्षक दंतेवाड़ा लोकेश कसेर, निरीक्षक दंतेवाड़ा सौरव सिंह, प्रधान आरक्षक प्रशांत सिंह, भूरे लाल शर्मा, होमगार्ड के विक्रम सिंह, लक्ष्मण कश्यप, मैंतू राम, पांडे राम, ओमप्रकाश, हरीश नेताम, झिमटु राम की सराहनीय भूमिका रही।