December 4, 2023
Uncategorized

सोशल मीडिया फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कार्यवाही

Spread the love

जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,

बेमेतरा:-सोशल मीडिया बेमेतरा फेसबुक ग्रुप के द्वारा 17 सितंबर2020 को रात्रि 10.04 मिनट पर राजस्व आपदा विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक एवम हतोत्साहित टिप्पणी डालने वाले ग्रुप सदस्य पुकेश कुमार साहू की गई है। उपरोक्त पोस्ट से तहसील शाखा के समस्त पटवारी गण अपमानित महसूस कर रहे हैं। ऐसे आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति तथा ग्रुप एडमिन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने समस्त पटवारी, तहसीलदार सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थाना बेमेतरा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई हैं। आपको बता दें कि वर्तमान दौर में राजस्व एवं आपदा विभाग के कर्मचारियों एवं पटवारियों को जन हित से जुड़े मुद्दों जैसे बाढ़,सुखा, अतिवृष्टि, कृषि से जुड़े कार्यों को विपरीत परिस्थितियों में करना पड़ रहा है।एवं शासन को अपेक्षानुरूप परिणाम भी दे रहे हैं।विगत 6 माह से विश्व में कोरोना कोविंड 19 संक्रमण चरम पर है और पटवारी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के बीच कार्य कर रहे हैं। ऐसे राजस्व विभाग को सोशल मीडिया फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।

Related posts

सफाईकर्मियों की हड़ताल से मेकाज की बिगड़ी सफाई व्यवस्था
अस्पताल से लेकर हॉस्टल तक चारों ओर दिख रहा गंदगी का अंबार

jia

गीदम पुलिस को मिली कामयाबी महज 5 घण्टे में किया अज्ञात चोर का शिकार,भेजा जेल

jia

मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर 3 ग्रामीणों की कर दी हत्या
2 युवक व 1 युवती है शामिल

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!