
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल । धड़ल्ले से लौह नगरी किरंदुल की चारों दिशाओं में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक रही है जहां एक ओर जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी से बचने हर प्रकार से सावधानी बरतने और उपायों को जन जन – तक पहुंचाने का काम इन दिनों कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोचियों के द्वारा धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब बेचा जा रहा है आखिर नगर पुलिस प्रशासन की आंख के नीचे से इस प्रकार कोरोना काल की इस वैश्विक महामारी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक रही है तो कहीं ना कहीं नगर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है कि आखिर क्यों अवैध रूप से नगर में अंग्रेजी शराब बिक रही है आबकारी विभाग इस ओर बिल्कुल भी क्यों ध्यान नही दे रहा है आखिर क्या कारण हो सकता है अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी इस ओर क्या ठोस कदम उठाती है.