

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-शासकीय उचित मूल्य की दुकान गुडसे के सेल्समैन घेनवा पिता समलू राम ने शपथ पत्र जारी कर फूड इंस्पेक्टर योगेश मिश्रा पर खाद्य निरीक्षण प्रहलाद राठौर के खिलाफ गलत बयान देने के लिये धमकी देने का आरोप लगाया है। अपने सपथ पत्र में घेनवा ने कहा कि 20 सितंबर को फ़ूड इंस्पेक्टर योगेश मिश्रा ने मुझे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दंतेवाड़ा के कार्यालय में बुलाया। और बयान देने के लिये बोला। इस बयान देने से पहले फूड इंस्पेक्टर योगेश मिश्रा ने कहा कि मैं जैसा बोलूंगा वैसा बयान देना नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ केस बनाकर तुमको फसा दूंगा। उन्होंने कहा कि तुम अपना बयान खाद्य निरीक्षक प्रहलाद राठौर खिलाफ देना। घेनवा ने कहा कि बयान में क्या लिख गया है यह भी उसे पढ़कर नहीं सुनाया गया और बिना पढ़े ही धमकी देकर उसे हस्ताक्षर करने के लिये कहा गया। और न ही उसे बयान की पावती गयी।शपथ पत्र के माध्यम से गुडसे उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन घेनवा ने निवेदन किया है कि मुझे बयान की पावती दी जाये और फूड इंस्पेक्टर योगेश मिश्रा के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये। क्योंकि योगेश मिश्रा जो भी बयान लिखा है वह उसे धमकी देकर लिखा गया है और उसके हस्ताक्षर करवाया गया हैं।