

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-ई एवं टी संवर्ग के प्रधान पाठक शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य के रिक्त पदों को पदोन्नति तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वेतनमान प्रदान करने के विषय में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ इकाई दंतेवाड़ा द्वारा शिक्षा सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन प्रशासन के आदेश निर्देश होने के पश्चात भी वर्षों से शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान के प्रकरण लंबित है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो अक्टूबर माह में शिक्षा सचिव का घेराव किया जायेगा। डीएड व बीएड किये हुये सहायक शिक्षक व शिक्षकों के वेतन वृद्धि में लगी रोक को तत्काल बहाल किया जाये। तथा वेतन से की जा रही कटौती राशि पर रोक लगाई जाये। अपनी इन सभी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन शिक्षा सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला एवम जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा को सौंपा और अपनी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की।इस दौरान जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा एल बी यादव,सचिव डी आर कुंजाम,सम्भागीय सह सचिव तेजराम जुर्री, प्रांत कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष केशव सिंग एवम शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।