
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम ने कहा कि कांग्रेसी सरकार ने चुनावी जनघोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था।सरकार गठित हुये दो वर्ष हो चुका है।पर अभी तक सरकार द्वारा अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। वैश्विक कोरोना महामारी काल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की सेवा की जा रही है। लेकिन राज्य सरकार इन स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने के बजाये उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इस बर्खास्तगी की कार्यवाही की घोर निंदा करती है।सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में किये गये वादे को शीघ्र पूरा करना चाहिये।और अनियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करना चाहिये। अगर सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों को शीघ्र नियमित नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी स्वास्थ्य कर्मियों के हक को दिलाने के लिये उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला मंत्री नंदलाल मुडामी, भाजपा नेत्री श्रीमती ओजस्वी मंडावी, जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम,मंडल अध्यक्ष श्रवण कड़ती, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा सदस्य कुणाल ठाकुर एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।