
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/सुकमा,
सुकमा:-जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश लखमा के नेतृत्व में चल रही नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण के विरोध प्रदर्शन का छठवां दिन में आज दिनांक 29 सितम्बर को अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें जी पहुचे नगरनार स्टील प्लांट मे जो निजीकरण को लेकर धरना मे बैठे काँग्रेस के युवा नेताओं के हौसले को बुलंद कर धरना मे बैठे। और केंद्र सरकार जो बस्तर मे कुट नीति कर नगरनार स्टील प्लांट को निजीकरण कर बस्तर के युवाओ को बेरोजगार कर रही है और जिस प्रकार रेल्वे स्टेशन को बेच दी, हवाई अड्डे को बेच दी, उसी प्रकार अभी बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को बेच रही है। बस्तर के युवा वर्ग को बर्बाद मे केंद्र सरकार मे बैठे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कर रही है। इसका हम पुरजोर विरोध करते है।