
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़,
बेमेतरा:- दाढ़ी को उपतहसील बनाने के सम्बंध में आदेश मिलने के बाद अब राजस्व वर्ष 1 अक्टूबर से दाढ़ी में उपतहसील की शुरूआत हो जायेगी।गांधी जयंती के दिन ग्राम पंचायत दाढ़ी के पुराना पंचायत भवन में प्रशासनिक तैयारी के बतौर रंग रोगन का कार्य लगभग पूरा हो गया है।लम्बे समय से उपतहसील की मांग नगर सहित अंचलवासी कर रहे थे।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अंचलवासी की मांग को त्वरित कार्यवाही करते हुए उपतहसील का दर्जा देने का आदेश किया गया।उपतहसील कार्यालय शुरू होने से आसपास के गांवों में किसानो,व्यापारियों, छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।राजस्व से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण भी होगा। बेमेतरा तहसील के नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी ने बताया कि दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में 68 गावो को शामिल किया गया है।इसमें मुख्य रूप से खंडसरा सर्किल के अलावा दाढ़ी राजस्व निरीक्षक कार्यालय के अंतर्गत आने वाले गांव है।जिसमें 34 ग्राम पंचायत शामिल हैं।राजस्व पटवारी हल्का नम्बर 1 से 7, 8 से 12 व 50 -51 को दाढ़ी उपतहसील में शामिल किया गया है।-दुर्गेश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि दाढ़ी उपतहसील में राजस्व न्यायालय के शुरू किये जाने से किसानों को आये दिन पटवारी और तहसील कार्यालय बेमेतरा का चक्कर लगाना पड़ता था।इसमें उन्हें निजात मिलेगी।मुख्य रूप से धान बेचने के लिए पंजीयन ,राशनकार्ड स संबधित समस्याओं का निराकरण, अतिक्रमण, राजस्व नकल,मिसल,ऋण पुस्तिका, फौती उठाने आदि छोटी छोटी समस्याओं का निराकरण होगा।