November 28, 2023
Uncategorized

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने हाथरस की घटना में पीड़ित युवती के निधन पर की श्रद्दांजलि अर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को सजा देने की मांग की

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई बर्बरता व दरिंदगी पूर्वक हमले से युवती की हत्या करने की घटना ने समाज को झकझोर के रख दिया है। दरिंदो द्वारा युवती पर बर्बरता पूर्वक हमला किया गया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी और युवती की दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गयी। अभाविप के ने कहा है कि हाथरस की बेटी के साथ हुई इस घटना से समाज बहुत आहत है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दंतेवाड़ा सरकार से मांग करती है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को ऐसी सजा दे, जो समाज के सामने उदाहरण बन सके। जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की वीभत्स घटना न घटित हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मोमबत्ती जलाकर श्रद्दांजलि अर्पित की साथ ही इस मामले को त्वरित संज्ञान में न लेकर कोई कार्यवाही न करने वाले सभी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो। इस दौरान जिला संयोजक वीरेश मिश्रा,राजेन्द्र सिंह ठाकुर,सौरभ जायसवाल,विवेक देवांगन,जितेंद्र रजक,विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे। अभाविप गीदम नगर मंत्री विनायक देवांगन ने कहा हाथरस की इस घटना ने एक बार पुनः समाज को शर्मसार किया है जिससे लोगों में गुस्से का माहौल है, सरकार से आग्रह है कि युवती के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाये व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।

Related posts

बस्तर सम्भाग के ज्वलन्त मूद्दो पर ध्यान आकर्षण हेतु, बस्तर के मंत्री व प्रभारी कवासी लखमा से मिलेगा जनता कांग्रेस व मुक्तिमोर्चा का दल-नवनीत चाँद

jia

जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
हाथ में बने गोदना के आधार पर पुलिस कर रही परिजनों की तलाश

jia

लोन वर्राटू“ घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 01 माओवादी ने पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण ….

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!