November 28, 2023
Uncategorized

थाना दाढी पुलिस को मिली बडी सफलता 24 घंटे के अंदर कपडा दुकान में चोरी करने वाले 03 आरोपित गिरफ्तार, 1,69000/-रूपये (एक लाख उन्हत्तर हजार रूपये) बरामद..

Spread the love

जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,

बेमेतरा :- राजेश रेडिमेंट के नाम से सदर बाजार दाढी में कपडा दुकान है। दिनांक 01.अक्टूबर.2020 के शाम 05:00 बजे अपने कपडा दुकान का शटर को बंद कर ताला लगा दिया था ।मेरे कपडा दुकान के गल्ला में एक सप्ताह का कपडा बिक्री का रकम कुल जुमला 2,35000/- रूपये रखा था। 02.अक्टूबर 2020 करीबन सुबह 05:30 बजे मुझे बतायी कि कपडा दुकान का शटर आधा उठा हुआ है ।,ताला बगल में टूटा पडा था। तब मैं तुरंत अपने घर के अंदर वाले दरवाजा से दुकान के अंदर जाकर देखा तो मेरे कपडा दुकान में रकम रखने का दराज गल्ला का लाक टूट कर खुला था। दराज में रखे रकम 2,35000/- रूपये नहीं था । दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा को चेक किया तो कोई अज्ञात चोर दिनांक 02.अक्टूबर.2020 के रात्रि करीबन 01:15 बजे कपडा दुकान के शटर में लगे ताला को तोड कर अंदर प्रवेश कर दुकान के रकम रखने का दराज गल्ला को मेरे दुकान में रखे पेंचिस (पलास) से तोड कर दराज गल्ला में रखे नगदी रकम 2,35000/- (दो लाख पैतीस हजार) रूपये को चोरी कर ले गया है । थाने में रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 134/2020 धारा 457,380, 201,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दाढी उप निरीक्षक आंनद कोमरा एवम विशेष टीम गठित किया गया।
घटना स्थल का सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकालकर मोबाईल से विडियो वायरल किया गया। आस-पास के ग्रामो में विडियो फुटेज दिखाकर पुछताछ किया गया तथा आरोपी के पता तलाश हेतु मुखबिर लगाया। जो मुखबिर कि सूचना पर ग्राम भुडकुडा चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम के रहने वाले संदेही महेश ऊर्फ बिट्टु चंद्राकर को ग्राम भुडकुडा स्कुल के पास पकडकर पूछताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार किये। अपने सगे बडे भाई गणेश चंद्रकर एवं छोटे भाई कमलेश चंद्राकर के साथ घटना को अंजाम देने दिनांक 01.अक्टूबर.को 10 से 11 बजे रात्रि में योजना बनाकर दाढी के राजेश रेडिमेंट कपडा दुकान में चोरी करना बताया। आरोपी महेश चंद्राकर अपने मोटर सायकल के डिग्गी में लोहे का बिना बेठ के कुदाली लेकर दिनांक 01.अक्टूबर.2020 के 00.15 बजे रात्रि में घर से दाढी राजेश रेडिमेंट कपडा दुकान में जाकर दुकान के शटर के ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर दराज के ताला को तोडकर उसमे रखे नगदी रकम 2,35000/- रूपये को चोरी कर दुकान के पालिथीन में भरकर चोरी किया। चोरी किये रकम में से 20000/- – 20000/- रूपये अपने दोनो भाईयो को खर्च करने के लिए व 1,40000/- रूपये को अपने बाडी में गडाकर छिपा दिये तथा 9,490/- रूपये को अपने पास रखा था शेष रकम 45,490/- रूपये को सट्टा जुआ खेलकर व शराब पीकर खर्च करना बताया तथा आरोपी कमलेश एवं गणेश द्वारा अपने हिस्से के रकम में से 10000 – 10000/- रूपये को खर्च कर देना बताये। उपरोक्त तीनो आरोपियो के कब्जे से 1,69000/- रूपये (एक लाख उन्हत्तर हजार रूपये), घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लोहे का कुदरी को जप्त किया गया।
उक्त आरोपियों को साकिनान भुडकुडा चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त टीम द्वारा कडी लगन एवं मेहनत से अज्ञात आरोपियो को 24 घंटे के अंदर पकडे जाने पर उक्त टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अधि./कर्म. को सम्मनित किया गया।

Related posts

Chhttisgarh

jia

जिले के सुरक्षा कैम्पो मे मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

jia

अवैध रेत खनन परिवहन के विरुद्ध पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना
कार्यवाही नही होने से रुष्ट पत्रकार बैठे धरने पर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!