
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी बेमेतरा,
बेमेतरा – उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप व हत्या के विरोध में भीम रेजीमेंट ने कैंडल मार्च निकालकर जमकर मोदी और योगी के खिलाफ में नारेबाजी की है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई है। भीम रेजीमेंट की नेतृत्व में बनी रणनीति, कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया है व श्रध्दाजलि दी गई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप एवं हत्या को लेकर पूरे प्रदेश भर में तीव्र भर्त्सना कर रही है।
मोदी और योगी के खिलाफ में जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की गई हैं ।बेमेतरा सतनामी समाज युवा की एवं भीम रेजीमेंट के नेतृत्व में आज शाम 6:30 बेमेतरा सिग्नल चौक में भीम रेजीमेंट के सदस्यों एवं सतनामी समाज की युवा टीम एक स्वर में आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकालकर मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने की बात कही गई हैं। इस केंडल मार्च कार्यक्रम के माध्यम से देश में हो रहे दुर्दशा एवं महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार व अपराध पर सख्त कानून बनाने की बात कहते हुए कहा कि सरकार ऐसी कानून लाए जिससे अपराधियों को अपराध करने से पहले कांप उठे। इस जघन्य घटना के विरोध में सतनामी समाज युवा संगठन व भीम रेजीमेंट के कार्यकर्ताओं में कोमल मानदेव ,राजा लाल बंजारे, सुनील पात्रे, हां सतनामी समाज बेमेतरा के संयोजक राजा लाल बंजारे , देवदास गर्ग, कोमल मानदेय, अधिवक्ता बेमेतरा विजय देशलहरे, मणीशंकर दिवाकर , राहुल चतुर्वेदी, राकेश बघेल, दिपेंद्र टोंन्डे ,सुखेद्र जांगडे, प्रकाश अनन्त, गिरवर तोंड्रे, चिंताराम बघेल, कमलेश ढिंढी मोहित भार्गव, बलवंत बंजारे, सुनील पात्रे, अजय पात्रे, माखन अनंत कान्हा टोंन्डे, हीरेश टंडन ओमप्रकाश मृचंडे, चोवाराम मधुकर, गजेंद्र गेन्डे, मिथलेश वर्मा- जनपद उपाध्यक्ष बेमेतरा, लिंकेश अंनत, देवीचंद डेहरे ,संतोष चतुर्वेदी और समाज के काफी लोग मौजूद थे।