
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-कोरोना के खिलाफ जंग में शुरुवात में पीछे चल रहे ग्रामीण क्षेत्रों में रुझान अब बिल्कुल उलट है ।शहर के बनिस्बत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक जागरुकता देखी जा रही है ।बस्तर क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतों ने स्वस्फूर्त ग्राम को लॉक रखा ।बैनर पोस्टरों से स्पष्ठ संदेश दिया और कई ग्रामों में नाका बनाकर युवाओं को बिठा दिया ।कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सका ।यही वजह भी रही कि ग्रामीण इस दौर में भी खुद को सुरक्षित रख सके ।दूसरी ओर शहरों में घोर लापरवाही दिखी ।लोगों में कोरोना के प्रति भय गायब दिखा ।होटल, मयखाने आबाद दिखे ।बहरहाल, जागरुकता जहां से जारी होती है कमोबेश वही इसके प्रति उपेक्षा भी अधिक होती है ।इसे ही कहते है चेला शक्कर हो गया ।