
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा:-भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ट्यूबरक्यूलोसिस प्रेवलेंस आई सी एम आर की ऑफ माइक्रोबायोलॉजिकली कनफर्म्ड पल्मोनरी ट्यूबर क्यूलोसिस इन इंडिया का संचालन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली डब्ल्यू एच ओ एवम आई सी एम आर,एन सी आर टी चेन्नई के संयोजन से पूरे भारत में किया गया है। इस सर्वे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक मोबाइल वेन (सी वी नाट) एवम एक्स रे मशीन युक्त)प्रदाय किया गया है।इस सर्वे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 10 जिले के 13 क्लस्टर(ग्राम/वार्ड) का चयन किया गया है।

जिनमें से 3 जिले रायगढ़, बलौदाबाजार, धमतरी में सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। कोविंड-19 महामारी के कारण सर्वे का कार्य स्थगित कर दिया गया था।इस सर्वे का कार्य पुनः शेष 7 जिलों, कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, दुर्ग,बेमेतरा, रायपुर में प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक क्लस्टर में कम से कम 800 लोगों(15 वर्ष से अधिक उम्र) की स्क्रीनिंग की जायेगी। जिसमें से बेमेतरा जिले के वार्ड नं 16 का भी चयन हुआ है। जहाँ सर्वे टीम 4 नवम्बर से सर्वे शुरू कर दिया गया है जिसमें स्थानीय निवासियों का माइक्रो बायोजीकल कन्फर्मड पल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस का जांच किया जा रहा है।लगभग 200 लोगों की स्क्रीनिंग किया जा चुका है।इसमें डॉक्टर अंशुमन चौधरी, वैज्ञानिक बी, अर्चना नागवंशी, सुनील कुमार पंकज,एवम अन्य लोगों को सराहनीय योगदान रहा है।