

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-जनपद पंचायत गीदम में ग्रामीणों के विभिन्न उपयोग के लिये विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 374 सामुदायिक वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष अन्ति वेक, जनपद सदस्य राजेश कश्यप, मनीराम मुरामी, एसडीओ फॉरेस्ट शेखर स्वरूप व जनपद पंचायत गीदम मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी पी पटेल व अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
