
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के आरईएस कॉलोनी के शासकीय भवन अत्यंत जर्जर हालत में है ।जगह-जगह से सीलिंग टूट रहे हैं और सरिया दिख रहे हैं ।ऐसे में कभी भी जमीदोज होकर जानमाल का नुकसान हो सकता है ।समय रहते इन भवनों का मरम्मत किया जाना चाहिए ताकि सरकारी कर्मचारी सुरक्षित रह सकें ।इसी कॉलोनी से सटे पीडब्ल्यूडी कॉलोनी है वहा भी भवनों की स्थिति खराब है ।किसी अनहोनी के पहले इन भवनों की मरम्मत किया जाना चाहिए ।
