

जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा -छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा दुर्ग संभाग अन्तर्गत जिला बेमेतरा के रांका क्षेत्र मे आज नया विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालय भवन का लोकार्पण बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा के द्वारा किया गया, जिसकी लागत 26 लाख रुपये है। ज्ञात हो की यह वितरण केन्द्र वर्ष 1962 से संचालित हो रहा है, पूर्व मे इस वितरण केन्द्र के अन्तर्गत नांदघाट, बेरला, सरदा वितरण केन्द्र भी आता था। वर्तमान मे रांका वितरण केन्द्र मे ग्राम रांका, मटका एवं अमोरा मे 33/11 केव्ही उपकेन्द्र है, जिसके अन्तर्गत कुल 04 उच्चदाब एवं 11147 निम्नदाब श्रेणी के उपभोक्ता है, जिसमें से 4377 घरेलू, 2942 एकलबत्ती एवं 2891 कृषि पम्प के उपभोक्ता है। वितरण केन्द्र से क्षेत्र के 34 ग्रामों के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। ग्राम जौंग मे लिफ्ट एरीगेशन से क्षेत्र के कृषकों की सिचाई तथा ग्राम अमोरा जल प्रदाय योजना से बेमेतरा शहर एवं आस-पास ग्रामों को पेयजल की आपूर्ति होती है। इस वितरण केन्द्र के अन्तर्गत ग्राम गुनरबोड़ मे सर्किट हाउस, जीएडी क्वाटर, उपजेल जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक क्षेत्र के साथ ग्राम बीजाभाट मे निमार्णाधीन अटल बिहार कालोनी, समृद्धि विहार, आवासीय कालोनी, एलाॅन्स पब्लिक स्कूल भी आता है।