
जिया न्यूज़:-चन्दन साठवाने-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-शहर के कैलाशनगर वार्ड 15 का दिव्यांग 13 वर्षीय समीर कुमार बघेल पिता नरेंद्र बघेल को सरकारी मदद की दरकार है ।गरीबी रेखा में आने वाला यह परिवार अपने दिव्यांग बच्चे के समुचित देखभाल करने में असमर्थ है ।सरकारी मदद के रूप में कुछ राशि जरूर मिल रही है लेकिन यह भी अपर्याप्त है ।और समय पर नहीं मिल पाती ।बालक समीर अपने नित्य क्रिया के लिए भी परिजनों पर आश्रित है ।जिला कलेक्टर से ट्रायसाईकल हेतु भी निवेदन किया गया है ।साथ ही जिला स्तर पर दिव्यांगों को मिलने वाली दीगर सुविधाओं के लिए भी परिवार आशान्वित है ।उम्मीद की जाएगी कि इस बालक के लिए निजी और सरकारी तौर पर मदद दी जाएगी ।
