
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल:-बचेली कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष 2020 का साल ट्वेन्टी – ट्वेन्टी रहा जिसका खासा असर देश की आर्थिक स्तर की गिरावट से लेकर त्यौहारो के रंगों में काफी प्रभाव पड़ा यानी इस वर्ष सब कुछ फीका ही फीका रहा इसे कहने में कोई अतिश्योक्ति नही होगी एवं इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुये शासन प्रशासन ने कोविड 19 से बचने गाइड लाइन जारी की है जिसका लोग बखूभी से पालन भी कर रहे हैं वही आज दीवाली धनतेरस का पर्व हैं जहाँ हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन लोग बाजारों से नये सामाग्रियों की खरीददारी करते है जिसे शुभ माना जाता हैं और वाकई लोग कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुये लोग खरीददारी भी कर रहे हैं.

कोरोना काल की इस वैश्विक महामारी मे राजा ऑटोमोबाइल एन्ड राजा TVS शो रूम बचेली ने भी धनतेरस की इस पावन अवसर पर TVS टू व्हीलर की अच्छी विक्रय किया है वही हमसे चर्चा करते हुये राजा ऑटोमोबाइल एन्ड राजा TVS शो रूम के संचालक अफरोज आलम (राजा) ने बताया कि वर्तमान दौर कोविड 19 का दौर चल रहा हैं जिसका व्यापारी वर्ग साल भर से काफी परेशानियो को झेल रहा हैं और कोरोना काल का सबसे बड़ा प्रभाव व्यापार जगत पर पड़ा है लेकिन हर्ष की बात हैं हमने धनतेरस के इन दो दिनों में 14 (चौदह) TVS की न्यू स्कूटी का विक्रय किया हैं जो आज इस समय हमारे लिये और TVS परिवार के लिये एक उपलब्धि हैं मैं आपको बताना चाहूंगा पिछले 17 सालों से राजा ऑटो मोबाइल एंड राजा TVS शो-रूम बचेली में सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है.
