

जिया न्यूज़:-चन्दन साठवाने-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-पंचायत में पिछली सरकार के कार्यकाल में ऐसे कई कार्य हुए जिनका भुगतान नहीं होने की खबरें सूत्र बता रहे हैं ।जानकारी मिली है कि अनेक निर्माण कार्य, हितग्राहीमूलक कार्य किये गए हैं और भुगतान अधूरा हुआ अधूरे भुगतान को लेकर ग्रामीण हो रहे परेशान।लॉकडाउन के बाद ग्रामीणों का हो रहा है गांव से पलायन। पंचायत की खबरें तह तक जाने के बाद सिलसिलेवार प्रकाशित किया जाएगा ।