जिया न्यूज़:-बीजापुर,
बीजापुर : कोरोना महामारी काल मे राज्य शासन द्वारा कक्षा पहली से बारहवीं तक के बच्चे को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए “आमाराइट” प्रोजेक्ट लागू किया गया है । इसमें बच्चो के प्रोजेक्ट कार्य के साथ पढ़ाई में भी दिलचस्पी बढ़ाई है ।

इस हेतु ऑनलाइन क्लास मोहल्ला क्लास, बुलटू के बोल , लाउडस्पीकर क्लेसड एवं अन्य तरीकों का उपयोग किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्यवयक विजेंद्र राठौर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मो. ज़ाकिर खान एवं खण्ड श्रोत समन्वयक कामेश्वर दुब्बा के निर्देशन में संकुल शिक्षक समन्वयक दिलीप दुर्गम के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र संजयपारा में नियमित रूप से “आमाराइट” प्रोजेक्ट का कार्य शुरू किया गया है ।

इसके कार्यक्रम से संकुल केंद्र संजयपारा से दर्ज कुल 280 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। छात्र- छात्राओं को फ़ोटोकॉपी , शिक्षकों द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप्प ग्रुप, एस एम सी के सदस्य एवं रसोइया के माध्यम से बच्चों के घर तक प्रोजेक्ट की कॉपी पहुंचाई जा रही है । जून 30 तक इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए पालकों व बच्चो को बताया जा रहा है । प्रोजेक्ट बहुत ही मनोरंजक है, इसलिए बच्चे इसमें अधिक आकर्षित हो रहे है व समय पर पूर्ण करने की कोशिश कर रहे हैं । इसे संकुल समन्यवयक एवं प्रधानअध्यापक समेत सभी शिक्षक नवाचार के साथ विभिन्न तरीकों से बच्चों प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे बच्चे काफी उत्साहित हो रहे हैं।