
जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव
कोण्डागाँव, ओड़ीसा राज्य से सटे गम्हरी ग्राम में रविवार की रात विश्रामपुरी थाना प्रभारी रवीशंकर ध्रुव व तहसीलदार(बडेराजपुर)एच.एस.नायक ने संयुक्त रुप से अवैध धान,मक्का की अन्य प्रातों से आने वाली खेप को जप्त किया है।
आपको विदित हो कि छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान मक्का की खरीदी शुरू होते ही पड़ोसी राज्य ओडिसा से कम मूल्य पर मक्का, धान की खरीदी कर बिचौलियों द्वारा छत्तीसगढ़ में ला कर मुनाफा खोरी की जाती है.इस धान,मक्का की तस्करी को रोकने राजस्व विभाग ने पुलिस विभाग के साथ मिल कर राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सघन गश्त करने की कार्ययोजना बनाई है.इसी का परिणाम है कि अब तक कोण्डागाँव जिले में अब तक कुल 341बोरा धान व 11बोरा मक्का जप्त किया गया है।
