
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-थाना प्रभारी गीदम गोविंद यादव के दिशा निर्देश पर थाना से टीम गठित कर तालाब किनारे पी डब्ल्यू डी पारा गीदम में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने रेड की कार्यवाही कर रमेश यादव को सट्टा पट्टी लिखते समय पकड़ा जिसके पास से 11 नग सट्टा पट्टी व 11370 रुपये नगद एक नग पेन को जप्त किया गया। वहीं दूसरी कार्रवायी में कारली साहू ढाबा के पास से मुकुल साहू को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया जिसके पास से 13650 रुपये नगद व 14 सट्टा पट्टी पर्ची, एक नग पेन जब्त किया गया। गीदम पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिये अभियान छेड़ा गया है।