November 30, 2023
Uncategorized

पुलिसअधीक्षक ने विकास,विश्र्वास, सुरक्षा को सर्वपरी मानने के दिये निर्देश

Spread the love

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा:-कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव-पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) द्वारा आज अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को *विकास,विश्र्वास, सुरक्षा को पुलिस विभाग के लिए सर्वपरी मानते हुए हमेशा कार्य करने के निर्देश देते हुए लंबित अपराधों के शीघ्र निराकर्ण एवं अपराधों की रोकथाम तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु बैठक आहुत की,पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हाल में समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों का अपराध समीक्षा बैठक में
पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों की केस डायरीयों का स्वयं अवलोकन किया गया एवं लंबित प्रकरणों को पूर्ण कर शीघ्र निकाल हेतु दिशा निर्देश दिये गये। ऐसे अपराध जो लंबे समय से लंबित है उनके निकाल हेतु विशेष अभियान चलाने तथा वर्तमान में लैम्स के माध्यम से किसानों का धान खरीदी चालू हो गया जिसको देखते हुए कोण्डागांव के सरहदी राज्य से होने वाले धान की अवैध परिवहन कर यहां की लैम्प में खपाये जाने की आशंका को देखते हुए प्रशासन के टीम के साथ सामंजस्य स्थापित कर अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान लंबित समंस वारंट की तामिली शत् प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये थानों में अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने एवं उनके शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया इसी प्रकार जनता व पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग, सायबर क्राईम, एटीएम एवं बैंक फ्राड, यातायात नियमों का पालन करने बाबत् जागरूकता अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहु, एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल,ऑक्स तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Related posts

सड़क निर्माण के दौरान करेंट लगने से मजदूर की हुई मौत
सुरक्षा के किसी भी प्रकार से नही दिया गया कोई भी उपकरण

jia

लौह नगरी बचेली का पुराना मार्केट स्थित पुलिया बना मिनी तालाब, प्रशासन को नही हैं ध्यान आखिर क्यों ?

jia

कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल और मारजुम के जंगलों में सुबह डीआरजी के जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पांच लाख का इनामी माओवादी हिड़मा मुचाकी को जवानों ने मार गिराया

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!