
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर कार्यकारिणी ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी कि पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। बाबा साहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला संयोजक राजेन्द्र कश्यप ने कहा कि अभाविप के द्वारा आज पूरे देश में डॉ भीम राव अंबेडकर जी कि पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के मनाया जा रहा है। बाबा साहेब जी के बताए गये मार्गों पर ही चलने से हमारा देश फिर से विश्व गुरू बन सकता है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब ने भेदभाव के विरुद्ध काफी संघर्ष किया एवं गौतम बुद्ध के मार्गों पर चल कर समाज में समानता स्थापित की। इस दौरान राजेन्द्र कश्यप, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर मंत्री अनिल नाग, नंदनी नाग,वगायत्री जरबला, संपत ठाकुर, विजेंद्र नेताम, जयदीप एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।