November 28, 2023
Uncategorized

जिला कोषालय अधिकारी दंतेवाड़ा का संगठन ने माना आभार सरकार कि मंशा को किया जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा ने साकार छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया अधिकारियों को धन्यवाद

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दंतेवाड़ा के जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ला जिला सचिव नोहर सिंह साहू ने बताया कि आज प्रांतीय, जिला व ब्लॉक पदाधिकारीरियो का एक दल 01 नवम्बर 2020 में संविलियन हुए शिक्षकों के कार्मिक संपदा, प्राण शिफ्टिंग, व वेतन भुगतान के त्वरित कार्यवाही को लेकर जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार लारिया व जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा सह गीदम के खंड शिक्षा अधिकारी श्री शेख रफीक दंतेवाड़ा के लिपिक श्री मुकेश कुमार सोनी से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार माना व कहा कि आपने शिक्षकों के हित मे ततपरता दिखाते हुए कार्य किया जबकि अभी भी राज्य के कई जिले जो मैदानी क्षेत्रों में है उनसे दंतेवाड़ा अग्रणी रहा। संगठन व संविलियन हुए शिक्षक आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते है साथ ही कुछ प्रचार्य डी.डी.ओ के वेतन जो लंबित है उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करवाने का भी निवेदन किया गया।

संगठन के जिला उपाध्यक्ष कमल कर्मकार ने बताया कि संविलियन हुए शिक्षकों का कटेकल्याण व गीदम में माह के अंतिम दिवस में ही वेतन भुगतान कर दिया गया था किंतु दंतेवाड़ा व कुआकोंडा ब्लॉक का वेतन भुगतान शेष था जिसे जल्द से जल्द भुगतान व शिफ्टिंग की मांग संगठन कर रहा था आज वह कार्य भी पूरा हो गया ।

आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शैलेश सिंह,संतोष मिश्रा, कुलदीप सिंह चौहान,उदयप्रकाश शुक्ला,कमल कर्मकार,प्रमोद भदौरिया, दिनेश गवेल,नोहर सिंह साहू, कमल किशोर रावत,खोमेंद्र देवांगन,अमित देवनाथ,सुभाष कोड़ोपी, भरत कुमार दुबे जितेंद्र सिंह चौहान,शकंर चौधरी, योगेश पटेल,परमानन्द ध्रुव,लखन लाल कश्यप, श्रीमती शैनी रविन्द्र,उषा देवांगन, कोकिला ठाकुर,संतोष अजमेरा,योगेश सोनी,आसुतोष शिवहरे, सूर्यकान्त सिन्हा, पोरस कुमार बिंझेकर ने खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल पांडेय,दामोदर ध्रुव,शेख रफीक,वीणा सिंह गौतम, साथ ही लेखपाल मुकेश सोनी,जितेंद्र पांडेय,जितेंद्र सेठिया,डी.के.रॉय जी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

सटोरियों पर प्रतिबंधात्मक धारा लगाने पर एसडीएम ने पुलिस विभाग से ही किया जबाव तलब
आरोपी पर प्रतिबंधात्मक धारा लगाने पर थाना प्रभारी को नोटिस
कही बड़े अधिकारियों से सटोरियों की साठ गांठ तो नही

jia

किरंदुल वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद के द्वारा अपने वार्डो में सुरक्षा किट वितरण किया जा रहा है…

jia

कांग्रेसी नेता पर हत्या का आरोप,मृतक के परिवार ने कहा- हमे इंसाफ चाहिए

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!