

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के निर्देशन मे आज यातायात पुलिस बल दंतेवाड़ा एवं थाना गीदम पुलिस द्वारा नगर के बस स्टैंड में एम सी पी लगाकर समस्त प्रकार के वाहनों की जांच की गयी। तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों, बिना हेलमेट, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी व बिना वाहन के कागजात के चलने वालों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कुल 40 मामलों में चालानी कार्यवाही की गयी व 9200 रूपये समन शुल्क समझौता शुल्क व चालान वसूल किया गया। इस दौरान 04 नाबालिक वाहन चालक भी पुलिस चेकिंग में मिले जिनके परिजनों को मौके पर बुलाया। व उन्हें नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने हेतु न देने बाबत समझाईश देकर जुर्माना कर छोड़ा गया। इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा व थाना गीदम प्रभारी निरीक्षक गोविन्द यादव स्वयं अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे। गीदम थाना प्रभारी गोविंद यादव ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों, बिना हेलमेट, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी व बिना वाहन के कागजात के चलने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।