

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई दंतेवाड़ा द्वारा किसान बिल को लेकर देश व्यापी बंद का समर्थन किया गया। तथा देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम कृषि कानून रद्द करने संबधी ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के महासचिव धीरज राणा, सर्व समाज प्रमुख सत्यनारायण कर्मा, कोया समाज के जिलाध्यक्ष महादेव नेताम, विमला कुंजाम, गजलु पोडियाम, मासा कुंजाम, नितिन झाड़ी, बोगाराम ताती, खोमन तारम, राम कुंजाम, एस आर कड़ती, केशव नेताम्, शैलेश अटामी, लक्ष्मन कुंजाम, सुखराम नाग, ललित सोरी, जितेंद्र सोडी आदि समाज के प्रमुख उपस्थित लोग उपस्थित रहे।