
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय व जिला कोर कमेटी की बैठक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित की गई, जिसमें सभी जिले के प्रतिनिधि व जगदलपुर शहर की टीम उपस्थित हुई। बैठक में मुक्ति मोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद ने केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून के खिलाफ किसान संगठनों के भारत बंद आह्वान को समर्थन देने का मुद्दा रखा और कहा कि केंद्र की तरह राज्य सरकार भी अपने घोषणा पत्र में किसानों से किए हुए वादों से मुकर रही है, जिसका उदाहरण विगत दिनों में कोंडागांव जिले के मारगंपुरी ग्राम पंचायत के निवासी मृतक किसान धनीराम मरकाम, मृतक किसान से 6एकड़ 70 डीसमिल पट्टे में रकबा होने के बावजूद भी जिला प्रशासन की लापरवाही व सरकार की वादाखिलाफी सड़यंत्र का शिकार हो, स्थानीय लेंप द्वारा 11 कि्वंटल धान खरीदी का टोकन दिया गया, जबकि पिछले वर्ष मृतक किसान द्वारा रकबे पर 100 कि्वंटल से अधिक धान क्रय किया गया था। पीड़ित परिवार के बयान अनुसार मृतक किसान पर लाखों का कर्ज था, जिसे चुकाने का माध्यम खेती किसानी था, प्रशासनिक लापरवाही व सरकार की वादाखिलाफी का शिकार हो किसान ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली, पीड़ित परिवार व संबंधित गांव वालों के न्याय की गुहार लगाने के के बावजूद भी जिला प्रशासन सरकार की छवि को बचाने के लिए मृतक किसान को नशे व डिप्रेसन का शिकार बता घटना से पलड़ा झाड़ने में लगा, धान खरीदी के मामले में रकबा कम करने की घटना बस्तर संभाग हजारों किसानों के साथ रोज घटित हो रही है, मोर्चा को मिले शिकायत के आधार पर मुक्तिमोर्चा के जिला संयोजक के नेतृत्व में सरकार वादा निभायों लेंप चलों अभियान चलायेगी बैठक में बस्तर जिला संयोजक भरत कश्यप ने बस्तर जिले के जिला कमेटी व शहर जिला कमेटी के कार्यकारणी की सूची अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की जिसे सर्व सहमति से जारी करने हेतु पास किया गया। संभागीय सहसंयोजक समीर खान को संभागीय मुक्तिमोर्चा सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया। इस कोर कमेटी की बैठक में संभाग के विभिन्न जिलों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षन करवाने हेतु चर्चा की गई, संभागीय संयोजक नवनीत चांद, संभागीय सहसंयोजक समीर खान, बीजापुर संयोजक बालकिशन बजाज, सुकमा संयोजक सुब्बा राव, बस्तर जिला संयोजक भरत कश्यप, जगदलपुर शहर संयोजक सोभा गंगोत्री, शहर उपाध्यक्ष निलकंट दास, शहर महामंत्री सुरेंद्र तिवारी, बस्तर जिला उपाध्यक्ष सीमांचल ठाकुर, जिला महामंत्री विकास मांझी, नानगुर ब्लाक संयोजक राहुल गुप्ता, शहर उपाध्यक्ष सैलेंद्र वर्मा, सकरू मंडावी,सुनिता दास, अंकिता गुरूदत्वा, कांती दास, कांती , तामेश्वरी साहू, मामता शर्मा, जानकी, एकता रानी, मालनी पवार, नूपुर आर्चाय, शांति दास , उमा बघेल, फुलों नेताम, निर्मला, पुनम बघेल आदि उपस्थित थे।