
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बिजापुर
बीजापुर:-गंगालूर पुसनार मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5-5किलो के दो आईईडी बरामद किया गया,जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है

गंगालूर से पुसनार सड़क निर्माण कार्य जारी है,जिसमे बताया जा रहा है कि बुर्जी ग्राम के पास नक्सलियों ने निर्माण कार्य व पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 2नग 5-5किलो के आईईडी बम जो कि रिमोट सिस्टम से सेट किये गए थे,आज सुबह थाना गंगालूर ,डीआरजी व छसबल की संयुक्त टीम निर्माण कार्य मे सुरक्षा देने के लिए निकली थी,बुर्जी के पास जवानों सन्देह के आधार पर तलाशी अभियान के दौरान 5-5किलो के दो आईईडी बम को बरामद किया,व बीडीएस की टीम ने मौके पर ही दोनो आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया गया है,पुलिस की सुजबुझ से एक बड़ी घटना तल गई।
