
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम हर्रा कोरेड निवासी गुड्डी राम कश्यप पिता जयराम कश्यप उम्र 25 वर्ष अपने घर कार्य के लिये लकड़ी लाने के लिये जंगल गया था। जंगल में सुबह लगभग 9:00 बजे लकड़ी इकट्ठा कर रहे गुड्डी राम पर अचानक जंगली भालू ने हमला कर दिया और उसके पैरों पर दांतों से काट लिया। गुड्डी राम ने तत्परता से संभल कर भालू को भगाया और स्वयं लाठी की मदद से चलकर घर पहुंचा।

उसे खून से लथपथ देकर घरवालों ने इसकी जानकारी ग्राम सरपंच अर्जुन कश्यप को दी। लेकिन गांव में नेटवर्क न होने कारण 108 को फोन नहीं लग सका इसलिये 108 को घटना की जानकारी देरी से मिली।108 को घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम हर्रा कोरेड गॉव के लिये निकली। लेकिन मार्ग खराब होने के कारण एंबुलेंस को काफी वक्त लगा। 108 के ईएमटी खूबलाल व पायलट रोशन लाल साहू की मदद से गुड्डी राम को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसूर लाया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।