December 4, 2023
Uncategorized

बस्तर की मेडिकल व्यवस्था आई सी यू में क्यों?जवाब दे सरकार-मुक्तिमोर्चा निजी अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत पर जांच व दोषियों पर कार्यवाही से क्यों? बच रहा है।प्रशासन -मुक्तिमोर्चा

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

मृतक परिवार को 50 लाख मुवावजा,सरकारी नोकरी ,अस्पताल प्रबंधन पर हो कार्यवाही-मुक्तिमोर्चा

*मृतक परिवार को न्याय नहीं मिलने पर मुक्तिमोर्चा करेगा उग्र आंदोलन- नवनीत चाँद/भरत कश्यप

जगदलपुर:-बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के सम्भागीय सयोजक नवनीत चाँद व जिला सयोजक भरत कश्यप ने बयान जारी करते हुए कहा कि बस्तर की मेडिकल व्यवस्था पूरी तरह से आई सी यू में पहुच गई है। जिसका जिसका उदहारण विगत दिनों ,बस्तर सम्भागीय मुख्यालय जगदलपुर में एक निजी अस्पताल में गम्भीर रूप से बीमार 22 वर्षीय बालिका गायत्री सेठिया की मृत्यु रास्ते मे लाइफ सेविंग सिस्टम के खराब होने से हो गई ,परिवार वालो ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि 21हजार से अधिक राशि वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेश हेतु परिजनों ने अस्पलाल को इलाज हेतु विशाखापटनम ले जाने हेतु भुकतान किये ,पर अस्पलाल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेश के वेंटिलेटर व अन्य यंत्र को चेक किये लापरवाही पूर्वक मृतक गायत्री सेठिया को रिफर कर दिया गया ,अस्पतला से कुछ दूर जाते ही एम्बुलेश का वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया व जिस से मरीज की तबियत बिगड़ गई ,वह पुनः अस्पलाल पहुचने के बाद भी मरीज को नही बचाया जा सका,जिस पर अस्पतला प्रबंधन द्वारा खुद की लापरवाही को छुपाने की कोसिस करते हुए ,किसी भी प्रकार की चूक न होने की बात कही जा रही है। मुक्तिमोर्चा के सयोंजक ने पूरे मामले में राज्य सरकार की बस्तर की मेडिकल व्यवस्था हेतु बनाये गए ढीले नीतियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ,अक्सर बस्तर के मेडिकल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा बस्तर के लोगो को उठाना पड़ता है। प्रशासन की लापरवाही व असजगता के कारण शासकीय व निजी अस्पताल प्रबंधन हमेशा लापरवाही करते आये है। जो घटना अभी घटी है। वह एक बड़ी लापरवाही है। पर अब तक जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा इस गम्भीर विषय पर किसी भी प्रकार की संवेदनशीलता नही दिखाया गया है। न ही इस लापरवाही के लिए कोई जांच प्रारम्भ की गई है। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा सरकार व जिला प्रशासन से मांग करता है। की पूरे मामले की जांच कमेटी गठन कर अनुविभागीय अधिकारी स्तर पर करवाई जाए ,मृतक परिवार को 50 लाख का मुवावजा ,व परिवार से एक सदस्य को नोकरी व अस्पताल प्रबंधन पर जांच उपरान्त कार्यवाही की जाए वह बस्तर की मेडिकल व्यवस्था को लेकर बस्तर हित मे एक समीक्षा बैठक आहूत कर बस्तर के सभी वर्ग से राय शुमारी की जाए। यदि इन मांगों को सरकार व प्रशासन कोई पहल नहीं करती है। तो आगामी दिनों में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

वाहन दुर्घटना में घायल कलचा निवासियों से मुक्ति मोर्चा ने की मुलाकात, जाना हाल-चाल–मुक्ति मोर्चा

jia

शालेय शिक्षक संघ जिला दंतेवाड़ा ने की 18+ के टीकाकरण में सभी शिक्षकों को वेक्सीन लगाने की मांग

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!