
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-प्रदेश सरकार का 2साल पूरा होने पर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जनता कांग्रेस ‘जे’ नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन बीजापुर में पहुंचे बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद, ने कहा कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी ना केवल पूरे राज्य में बल्की बस्तर से किए गए विशेष वादों से की है। चाहे नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण को रोकने की विफलता हो या बस्तर के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने की बात हो या नक्सली केश में झूठे तरीके से केस में फंसाये निर्दोष आदिवासियों की रिहाई हो या खनिज संपदा के दोहन की लूट व वन संपदा पर समर्थन मुल्य में खरीदी करने का वादा हो चाहे नगरीय क्षेत्रों में आवादी पट्टा का बात हो या ग्रामीण क्षेत्र में वन पट्टा की बात हो। चाहे किसानों कि धान समर्थन मूल्य में खरीदी की बात हो। या बस्तर में पेशा एक्ट को पूरी तरह से लागू की बात हो, पूरी तरह से राज्य सरकार वादों को निभाने में विफल रही। जिला संयोजक भरत कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बस्तर के युवाओं से किए गए वादों को निभाए, बस्तर के स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें।

बीजापुर जिलाध्यक्ष संकनी चंद्रेया,अमित पांडेय,भरत कश्यप,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति जमुना सकनी,सुनिता तिवारी,अंजना अरोला,मिनाक्षी अल्लूर,अंजली तूलाम,सुशीला भोगाम,दीपक मरकाम,सल्मैया अंगनपल्ली,गुड्डू कोरसा,रामचन्द्रम एरोला,
रोशन झाडी,सुरेश यादव,जयमति पोयाम,घासी लेकाम,सीताराम।आदि उपस्थित थे